कोलकाता मामले को लेकर निकला न्याय मार्च,महिलाएं भी हुई शामिल

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता मामले को लेकर निकला न्याय मार्च,महिलाएं भी हुई शामिल


वाराणसी,24 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा। शनिवार शाम को दशाश्वमेध पटरी व्यवसाई संघ (विरासत बाजार)के अध्यक्ष अनूप गुप्ता के नेतृत्व में न्याय मार्च निकाला गया। दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क से निकली न्याय मार्च में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामल हुई। मार्च में शामिल महिलाओं ने कहा कि हमारे देश की डॉक्टर बेटी के साथ कोलकाता में रेप व हत्या का जघन्य अपराध हुआ है। इसमें शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जिससे बेटी के परिवार को न्याय पर भरोसा जगे।

घटना में शामिल अपराधियों को ऐसी सजा दी जाए जो समाज में उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हो। जिससे ऐसी मानसिक विकृत के लोग इस तरह का अपराध करने से भयभीत हो। मार्च में शीला देवी, नरसिंह दास, अजीत जायसवाल,चांदनी श्रीवास्तव, धर्मराज गुप्ता, संजय सिंह, प्रेमचंद पांडेय आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story