केजीएमयू व लोहिया संस्थान में जूनियर डाक्टरों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

WhatsApp Channel Join Now
केजीएमयू व लोहिया संस्थान में जूनियर डाक्टरों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी


लखनऊ, 13 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में चिकित्सक की हत्या के विरोध में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जूनियर डाक्टरों का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। जूनियर डाक्टरों के प्रदर्शन में शामिल होने से केजीएमयू की ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं। जबकि इमर्जेन्सी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।

विरोध प्रदर्शन के चलते केजीएमयू की ओपीडी में सिर्फ वरिष्ठ चिकित्सकों के ही हवाले है। जूनियर चिकित्सकों के समर्थन में केजीएमयू का ​टीचर्स एसोसिएशन भी आ गया है। वहीं डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी जूनियर डाक्टर हड़ताल पर हैं। इस वजह से लोहिया संस्थान में भी ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं, जबकि इमर्जेन्सी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जूनियर ​डाक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण लोहिया संस्थान प्रशासन ने अवकाश पर गये चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें संस्थान पहुंचने के निर्देश दिये गये हैंं।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story