जंग फूड खाने से पीसीओडी, डायबिटीज का खतरा : डॉ. प्रतिभा रॉय

WhatsApp Channel Join Now
जंग फूड खाने से पीसीओडी, डायबिटीज का खतरा : डॉ. प्रतिभा रॉय


जंग फूड खाने से पीसीओडी, डायबिटीज का खतरा : डॉ. प्रतिभा रॉय










मुरादाबाद 26 मई (हि.स.)। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज में मुरादाबाद ऑब्सटेट्रिक्स गाइनकोलॉजिस्ट सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ मनीषा जैन द्वारा सोसाइटी के तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ. प्रतिभा रॉय ने बताया कि आजकल बच्चों को जंग फूड इतने अधिक पसंद होते है। इसके कारण उन्हें पीसीओडी, डायबिटीज इत्यादि होने का खतरा बढ़ जाता हैं। इसीलिए बच्चों को जंग फूड से दूर रहना चाहिए। डॉ. प्रतिभा रॉय ने उचित खानपान की महत्व तथा लड़कियों के एनीमिया से बचने का उपाय बताएं।

डॉ कुमकुम महरोत्रा ने महावारी के समस्या के बारे में बरती जाने वाली सावधानियों से छात्राओं को अवगत करवाया । डॉ. मनीषा जैन ने कैंसर सरविक्स (बच्चेदानी के मुख) के कैंसर के बचाव हेतु लगने वाले टीके की जानकारी दी तथा उन्हें उससे बचाव के उपायों के बारे में भी बताया।

साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्चना साहू ने कि स्वास्थ्य संबंधी यह जागरूकता कार्यक्रम काफी रोचक तथा ज्ञानवर्धक रहा। मैं मुरादाबाद ऑब्सटेट्रिक्स गाइनकोलॉजिस्ट सोसाइटी का आभार व्यक्त करतीं हूं।

इस मौके पर शिक्षिका प्रीति खन्ना, सिम्मी कंसल आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

Share this story