प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत पाकर न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे खिले

प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत पाकर न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे खिले
WhatsApp Channel Join Now
प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत पाकर न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे खिले


प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों को मिला श्रीराम लला के दर्शन का निमंत्रण

मथुरा, 14 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के दर्शन के लिए श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूजित अक्षत पाकर न्यायिक और प्रशानिक अधिकारियों के परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रामभक्तों ने रविवार जनपद के न्यायिक और प्रशानिक अधिकारियों के घर- घर जाकर अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के दर्शन करने का निमंत्रण दिया।

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूजित अक्षत वितरण अभियान के अंर्तगत रामभक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से आएं पूजित अक्षत एवं साहित्य जनपद के न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों और परिजनों देकर अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन करने का निमंत्रण दिया। रामभक्तों की टोलियों ने अधिकारीयों के निवास स्थान ऑफिसर्स कॉलोनी और जज कंपाउंड आदि क्षेत्रों में घर-घर पहुंच कर निमंत्रण दिया।

मुकेश शर्मा मीडिया प्रमुख श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने बताया कि रामभक्तों द्वारा न्यायिक अधिकारियों में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्वेता वर्मा, अपर जिला जज मनोज कुमार मिश्रा, अपर जिला जज हरेंद्र प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम प्रशासन जी०एस० दुबे, नगर मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र निगम, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता एवं इंद्रनंदन सिंह, एसडीएम एसडीएम श्वेता, एसडीएम गोवर्धन महेश गोस्वामी, जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आनंद कुमार, विशेष कार्य अधिकारी प्रसून द्विवेदी एवं एसडीओ राजकुमार भास्कर सहित अन्य न्यायायिक और प्रशासनिक अधिकारियों एवं उनके परिजनों को घर-घर पहुंच कर अक्षत एवं साहित्य वितरित कर श्री राम लला के दर्शन करने का निमंत्रण दिया।

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि अधिकारियों एवं जजों के परिवारों में अक्षत वितरण के समय माता-बहनों में अपार श्रद्धा भाव था। परिजनों ने पूजित अक्षतों को श्रद्धा भाव से माथे से लगाकर अपने को धन्य कर अपने ऊपर प्रभु श्री राम की कृपा माना। उन्होंने सभी परिवारों से पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को घरों में दीपदान कर भव्य दीपावली मनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ० वीरेंद्र मिश्रा, विभाग प्रचारक अरुण पांचजन्य, विभाग सहकार्यवाह डॉ० संजय, जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम तरकर, देवेंद्र प्रताप सिंह, राजू सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रभान, सुरेश चंद्र शर्मा, शिवकुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story