जेपी नड्डा ने पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ, 31 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को लखनऊ दौरे के दौरान पूर्व मंत्री स्व. आशुतोष टण्डन को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने लखनऊ आये थे।
यात्रा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन के घर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने स्वर्गीय टंडन के पुत्र और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी और परिवार का कुशल क्षेम जाना।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।