युवा पत्रकार रमेश मौर्य के निधन पर पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
भदोही, 02 दिसम्बर (हि.स.)। भदोही जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार रमेश मौर्य के निधन पर शनिवार को पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने कहा कि कम समय में पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रमेश मौर्य के असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत स्तब्ध है। उनकी कमी सदैव खलेगी।
भदोही जनपद के वरिष्ठ पत्रकार प्रभुनाथ शुक्ल ने कहा कि रमेश मौर्य (45) के शुरूआती पत्रकारिता समय काल से उनका संबंध रहा। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने परिश्रम से उन्होंने कम समय में शिखर तक का मुकाम हासिल किया था। उनकी कमी सदैव खलेगी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वह डेंगू से पीड़ित रहे। प्रयागराज में इलाज के दौरान उनका आसामयिक निधन हो गया।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल पत्रकारों में प्रमुख रूप से मिथिलेश द्विवेदी, जलील अहमद, सुनील दुबे, सुरेन्द्र दुबे, राजमणि पांडेय, मोनू मिश्रा, सतीश मिश्रा, सुशील मिश्रा, विद्या शंकर पांडेय, भोलानाथ दुबे, प्रदीप दुबे विक्की, विपिन मिश्रा, सुरेश शुक्ला, सेवालाल यदुवंशी, राधेश्याम यादव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /प्रभुनाथ
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।