वरिष्ठ पत्रकार कमलेश द्विवेदी के निधन से पत्रकारों में शोक

WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ पत्रकार कमलेश द्विवेदी के निधन से पत्रकारों में शोक


- साढ़े तीन दशक से कर रहे थे पत्रकारिता

हमीरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हमीरपुर के वरिष्ठ पत्रकार का आज रविवार को शाम निधन हो जाने से यहां पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। वह कानपुर के एक बड़े हिन्दी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ थे।

हमीरपुर शहर के निवासी कमलेश द्विवेदी पिछले साढ़े तीन दशक से पत्रकारिता कर रहे थे। वह कई सालों से कानपुर से प्रकाशित एक बड़े हिन्दी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ थे।

तीन दिन पहले उन्हें ब्रेन हैमरेज हो जाने पर कानपुर के एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज शाम उनका निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार के निधन की खबर से यहां पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दे कि कुछ माह पहले उनके बड़े पुत्र का निधन हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story