ज्ञान परंपरा और ज्ञानवापी विषयक गोष्ठी में अयोध्या आंदोलन से जुड़े पत्रकारों का होगा सम्मान
वाराणसी,24 फरवरी (हि.स.)। ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद की ओर से रविवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश धर्म जागरण प्रमुख अभय कुमार बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। यह जानकारी महापरिषद के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि मुख्य वक्ता के अलावा संगोष्ठी में प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल,श्री काशी विश्वनाथ न्यास के अध्यक्ष प्रो.नागेन्द्र पांडेय भी संगोष्ठी में शामिल होंगे। महापरिषद के अध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा और ज्ञानवापी विषयक गोष्ठी में पूर्व के ऐसे पत्रकार, समाजसेवी जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में किन्हीं प्रकार से योगदान दिया है, उनका सम्मान होगा। उन्होंने बताया कि लगभग 12 लोगों के सम्मान की योजना है। विगत कई वर्षों से महापरिषद सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है इसी कड़ी में गोष्ठी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।