एसटीएफ टीम ने पचास हजार के इनामी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया 

WhatsApp Channel Join Now
एसटीएफ टीम ने पचास हजार के इनामी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया 


प्रतापगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। थाना कोतवाली नगर में वांछित 50 हजार के इनामी को यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई टीम ने गिरफ्तारी के बाद शनिवार को न्यायालय में दाखिल किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने शनिवार को बताया कि अभियुक्त सालिग उर्फ रेहान ईरानी को महाराष्ट्र से शुक्रवार काे गिरफ्तार किया था। अभियुक्त मूलरूप से मध्य प्रदेश के अमन कालोनी ईरानी डेरा का रहने वाला है। वह हैदराबाद से ईराक जाने की फिराक में था, तभी उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकारा कि उसका एक गिरोह है जो अलग—अलग राज्यों में घूमकर लूट,चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वर्ष 2014 में उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर भोपाल में 12 से अधिक लूट की घटनाएं की है। 13 नवम्बर 2024 को लखनऊ के चौक स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान के सेल्समैन शिवशंकर जेवर देेने प्रतापढ़ गया था। वहां पर अभियुक्त ने खुद को पुलिस बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर चेकिंग के नाम पर जेवर से भरा बैग लूट लिया था। इस मामले में प्रतापगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज था, जिसमें अभियुक्तों पर इनाम भी रखा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story