घूंघट की आड़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परखा स्वास्थ्य केंद्र का हाल, मिली खामियां
फिरोजाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कीर्ति राज ने मंगलवार को घूंघट की आड़ में आम महिला बनकर स्वास्थ्य केंद्र का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने स्टाॅफ न मिलने और एक्सपायर दवाईयां मिलने पर नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, मामला यह है कि आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कीर्ति राज को दीदामई स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में शिकायत मिली थी। जिसकी हकीकत परखने के लिए मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आम महिलाओं की तरह घूंघट की आड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने वाहन को स्वास्थ्य केंद्र से दूर खड़ा कर दिया और फिर लाइन में लगकर किसी दूसरे नाम से पर्चा बनवाया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में घूम कर वहां की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। जब स्टाॅफ को उनके बारे में पता चला तो उसके पसीने छूट गए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पूरी जानकारी करने के बाद रजिस्टर आदि को चेक किया। जिसमें उन्होंने कई खामियां पाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्होंने आम महिला बनकर पहले स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। यहां दीदामई स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटें के इंजेक्शन लगवाने को लोग खड़े थे, परंतु डॉक्टर समय से नहीं आये थे। रजिस्टर चेक किया गया है तो हस्ताक्षर काफी लोगों के थे पर अधिकांश लोग ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। इसके साथ ही दवाइयों का जो स्टॉक था, उसमें लगभग आधे से ज्यादा दवाइयां एक्सपायर थी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर जनसेवा के भाव से कार्य नहीं हो रहा था। इसको लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।