सभी जनप्रतिनिधि मोदी योगी के ध्वजवाहक बनकर जनता के बीच जांय: प्रकाश पाल
कानपुर,07 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाले सभी जन प्रतिनिधि अपने-अपने जिलों में लोकसभा चुनाव में और ताकत बढ़ाने के लिए मोदी योगी के ध्वजवाहक बनकर जनता के बीच जनकल्याणकारी योजनाओं को संपर्क एवं संवाद के माध्यम से पहुंचाएं। यह बात बुधवार को कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड के सभी जिलों से नगर पालिका अध्यक्ष,नगर पंचायत अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य,ब्लॉक प्रमुख व कानपुर झाँसी नगर निगमों में सपा,बसपा,कांग्रेस व निर्दलीय जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की ।
जालौन जिले से पूनम लाल नगर पंचायत अध्यक्ष एट,फतेहपुर से ज्ञानचंद केसरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष खखरेरु, चित्रकूट से रानी कोल नगर पंचायत अध्यक्ष मानिकपुर, झांसी जिले से शशि श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष,मऊरानीपुर मोहिनी बादल नगर पंचायत अध्यक्ष,जयचंद राजपूत नगर पंचायत अध्यक्ष एरच, कानपुर से निर्मला कटियार नगर पंचायत अध्यक्ष शिवराजपुर, बांदा से लक्ष्मी नारायण द्विवेदी नगर पंचायत अध्यक्ष ओरन, सुधा साहू नगर पंचायत अध्यक्ष तिंदवारी ललितपुर से मनीष तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष पाली महोबा से संतोष सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष खरेला,
कानपुर से कोमल सिंह ब्लॉक प्रमुख पतारा,फतेहपुर से प्रदीपिका सिंह ब्लॉक प्रमुख धाता, जिला पंचायत सदस्य झांसी जिले से चंदन कुशवाहा, आशा कमल हमीरपुर से मृत्युंजय प्रताप दुष्यंत सिंह परिहार बांदा से अरुण कुमार सिंह राजाराम विश्वकर्मा ललितपुर से अमर सिंह विश्वकर्मा राजकुमार खटीक सहित कानपुर नगर निगम एवं झांसी नगर निगम के दो दर्जन पार्षदों ने भी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री एवं जॉइनिंग कमेटी के संयोजक रामकिशोर साहू व जॉइनिंग कमेटी के सह संयोजक अनूप अवस्थी भी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में मौजूद रहे एवं सभी को भाजपा परिवार में शामिल होने की बधाई दी ।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।