जोधपुर से गोरखपुर के मध्य चलेगी दो स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनें
मुरादाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर से गोरखपुर के मध्य स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 04829 जोधपुर से गोरखपुर तक 15 अगस्त से 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
उन्हाेंने बताया कि गाड़ी 04830 गोरखपुर से जोधपुर तक 16 अगस्त से 27 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेंगी। दोनों ट्रेनें सात चक्कर लगाएंगी। इसी तरह 04829 जोधपुर से गुरुवार को शाम चार बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शुक्रवार को रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर से शुक्रवार रात्रि 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी एवं जो दो दिन बाद रविवार को सुबह चार बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।