राजकीय आईटीआई लखनऊ के रोजगार मेले में 130 युवाओं को मिला जाॅब आफर
लखनऊ, 21 अगस्त(हि. स.)। राजकीय आईटीआई लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आईटीआई उत्तीर्ण विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप इस संस्थान में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी में हरीश मिश्रा उप प्रधानाचार्य ने रोजगार मेले का निरीक्षण किया तथा कम्पनियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित करने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली दस कंपनियों द्वारा 130 अभ्यर्थियों को जाॅब आफर दिया गया। कैम्पस ड्राइव को सफल बनाने में निर्भय कुमार सिंह, मकबूल कादिर एवं जेड रहमान का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।