राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जितेंद्र बने जिला संयोजक, विनोद बने सहसंयोजक
बरेली, 11 दिसम्बर(हि.स.)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से रोटरी भवन में शिक्षक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस बीच राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के चुनाव कार्यक्रम में जिले के लगभग 500 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश महामंत्री व चुनाव के निर्वाचन अधिकारी भगवती सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप सिंह कटियार रहे।
जिलाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र पाल गंगवार और महामंत्री पद के लिए विनोद कुमार द्वारा नामांकन कराया गया। कोषाध्यक्ष के लिए गिरजेश कुमार ने नामंकन कराया। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि चुनाव का परिणाम आने तक जितेंद्र पाल गंगवार संयोजक और विनोद कुमार एवं पुष्कर उपाध्याय सहसंयोजक के दायित्व पर रहकर ब्लॉकों में संगठन विस्तार और शिक्षकों की समस्या हल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।