जिले में बेखौफ घूम रहे स्मैक तस्कर

जिले में बेखौफ घूम रहे स्मैक तस्कर
WhatsApp Channel Join Now
जिले में बेखौफ घूम रहे स्मैक तस्कर


बरेली, 22 नवम्बर(हि.स.) । ज़िले में बेखौफ स्मैक तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। मीरगंज पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने 300 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर मीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी राजीव पुत्र ओंमप्रकाश, रोहित शर्मा पुत्र सोमपाल, सोहराब खा पुत्र शोएब सहित फतेहगंज थाना क्षेत्र के मुशाहिद पुत्र अमजद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है पकड़े गए आरोपियों के पास से 300 ग्राम स्मैक जिसका बाजार मूल्य 30 लाख रुपए बताया गया हैं आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। उधर बहेड़ी में भी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 80 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी फतेहगंज पश्चिमी निवासी जलीस कुट्टी पुत्र एजाज खा बताया जा रहा है। आरोपी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचता था।

चौकी प्रभारी अशोक कुमार के मुताबिक थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story