मुरादाबाद में अब तक लगे 20,502 कैमरे, 33 घटनाओं का हुआ पर्दाफाश

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में अब तक लगे 20,502 कैमरे, 33 घटनाओं का हुआ पर्दाफाश










मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत निरंतर सीसीटीवी कैमरों के लगाए जा रहे हैं। जिले में जुलाई से अब तक 20,502 कैमरे लग चुके हैं। इनकी मदद से 33 घटनाओं का पर्दाफाश हो चुका है। पुलिस आमजन को भी अपने घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य कार्यस्थल पर और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील कर रही है।

महानगर में लगभग सभी चौराहा-तिराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। कस्बों व गांवों में भी कैमरे लगाने का अभियान चल रहा है। अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास ने डीएम के माध्यम से प्रधानों को भी ग्राम पंचायत में आवागमन वाले रास्तों पर और गांव के अंदर चौराहा-तिराहा पर कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर रखे हैं।

पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाएं, ताकि भविष्य में यदि कोई घटना होती है तो अपराधी को पहचाना जा सके। इन्हीं कैमरों की वजह से छोटी से लेकर बड़ी 33 घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इन कैमरों की फुटेज की मदद से हत्या की सात, लूट की दो, चोरी की 11, फिरौती व अपहरण की दो और अन्य 11 घटनाओं में अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story