प्रतीक तिवारी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर फतेहपुर जिले का बढ़ाया मान

प्रतीक तिवारी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर फतेहपुर जिले का बढ़ाया मान
WhatsApp Channel Join Now
प्रतीक तिवारी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर फतेहपुर जिले का बढ़ाया मान


फतेहपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बिन्दकी तहसील के मडराव गांव निवासी युवक प्रतीक तिवारी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर जिले का मान बढ़ाया है। जब वह घर आया तो ग्रामीणों में खुशी प्रकट करते हुए उसे माला फूल पहनाकर जोरदार का स्वागत किया।

खजुहा विकास खण्ड क्षेत्र के मंडराव गांव निवासी प्रतीक तिवारी पुत्र देवेंद्र नारायण तिवारी लेफ्टिनेंट कर्नल बन गये हैं। युवक के लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है आज गांव में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट प्रतीक तिवारी को फूल मालाओं से लाद कर जोरदार का स्वागत किया।

ग्रामीणों ने बताया कि लेफ्टिनेंट बने प्रतीक तिवारी के पिता देवेंद्र नारायण तिवारी कप्तान पद से आर्मी से रिटायर्ड हुए हैं। वहीं प्रतीक का बड़ा भाई प्रांजल तिवारी भी एयरफोर्स में है। परिवार के कुछ लोग आर्मी में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं और आने वाली पीढ़ी आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना गौरव मानती है।

इस मौके पर लेफ्टिनेंट बने प्रतीक तिवारी ने गांव के युवकों को संदेश दिया कि वह लोग जहां भी रहे लेकिन गांव की मिट्टी से हमेशा जुड़े रहे, कभी भूले नहीं। जिस मिट्टी में पले बढे हैं उस मिट्टी को सदैव सम्मान करें। देशहित की बात करें व काम करें और देश का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि उनके पिता आर्मी में कैप्टन थे जिससे उन्हें भी देश सेवा का जज्बा जगा जिसके चलते वह लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करेंगे।

इस मौके पर प्रतीक के पिता देवेंद्र नारायण तिवारी, मां लक्ष्मी तिवारी के अलावा ग्राम पंचायत मंडराव के प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, तनु तिवारी, गोलू, अरुण पांडेय, जय नारायण तिवारी, रामविलास अवस्थी, पप्पू सिंह, राजेश सिंह भदौरिया, चंद्रशेखर व कालीचरण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story