जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर में लगाई चौपाल,जुटे ग्रामीण

जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर में लगाई चौपाल,जुटे ग्रामीण
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर में लगाई चौपाल,जुटे ग्रामीण


वाराणसी,17 नवम्बर (हि.स.)। विकास खंड आराजीलाइन के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने चौपाल लगाई। चौपाल में फरियाद लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। चौपाल में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की फरियाद सुनी और मौके पर ही कुछ मामलों का निस्तारण किया। कुछेक मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान किए जाने का निर्देश दिया।

चौपाल में जन कल्याणकारी योजनाओं की जिलाधिकारी ने जमीनी स्तर पर समीक्षा की। चौपाल में राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धजनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा कन्या सुमंगला, शौचालय, उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने जन चौपाल के दौरान दी जा रही सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी प्राप्त की। उन्होेंने सम्बन्धित अधिकारियों को गांव में आयोजित चौपाल के दौरान कैम्प लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा की और चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से हाथ उठवाकर सत्यापन कराया। उन्होंने विद्युत, हैंडपंप रिबोर, मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण, गली-नाली निर्माण, विद्यालय में अध्यापकों व आंगनवाड़ी की उपस्थिति, दिव्यांगों की पेंशन, राशन वितरण, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि लाभार्थियों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया कि उन्हें इन सभी योजनाओ का लाभ मिल रहा है अथवा नही । चौपाल में

जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार, दुग्ध विकास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला सशक्तीकरण, युवा कल्याण, उद्यान विभाग,स्वयं सहायता समूह समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया । और गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का रस्म पूर्ण किया और छः माह के बच्चों को पुष्टाहार खिलाया। जिलाधिकारी ने परमपुर में बने पानी टंकी का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story