निवेश मित्र पोर्टल में लंबित आवेदनों का संबंधित अधिकारी समय से करें निस्तारण: जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
निवेश मित्र पोर्टल में लंबित आवेदनों का संबंधित अधिकारी समय से करें निस्तारण: जिलाधिकारी


फतेहपुर, 28 मई (हि.स.)। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित आवेदनों का निस्तारण ससमय कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण डिफॉल्टर न होने पाए, इस बात का संबंधित अधिकारी विशेष ध्यान रखे। जनपद में 142 एमओयू प्रस्तावित हुए है, उसके सापेक्ष 68 एमओयू जीबीसी के लिए तैयार है, 41 एमओयू उत्पादन कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो एमओयू जीबीसी के लिए तैयार है। उत्पादन शुरू करने में जो भी समस्याएं आ रही है संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए उत्पादन शुरू कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए, साथ ही जिनका जीबीसी नहीं हुआ है, का नियमानुसार कार्यवाही कर तैयार करवाए। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों को संपर्क मार्ग के कारण ईकाई चालू नहीं हो रही है, के लिए संबंधित उद्यमी से आवेदन लेते हुए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से समन्वय बनाते हुए संपर्क मार्ग बनाए जाने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा तैयार कर शासन में पत्राचार किया जाय। वित्त पोषण योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, सीएम युवा विकास योजना के तहत उद्योग स्थापना के लिए जो ऋण बैंक से स्वीकृत हो गए है, जल्द से जल्द वितरण कराना सुनिश्चित करे, साथ ही जो आवेदन लंबित है, उनका ससमय निस्तारण कराए। औद्योगिक क्षेत्र मलवा में स्विच गियर, पीसीबी बदलने एवं नई लाइन निर्माण में पोल लगाने में समस्या आ रही है, के लिए राजस्व विभाग से समन्वय बनाते हुए विद्युत पोल लगवाए साथ ही स्विच गियर, पीसीबी बदलने का कार्य शेष है, को जल्द से जल्द बदलवाने के निर्देश संबंधित हो दिए।

उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत से कहा कि संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए विगत दिनों में आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए पोलो का सर्वे कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराए ताकि समय से आपदा संबंधी सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की जो समस्याएं है उनका नियमानुसार कार्यवाही कर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए समस्याओं का निदान करे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, उपायुक्त उद्योग, वनाधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, उद्यमियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story