जिला कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में गुरु शरण लोधी निर्विरोध अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
जिला कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में गुरु शरण लोधी निर्विरोध अध्यक्ष


बाराबंकी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया। दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। भाजपा प्रत्याशी गुरु शरण लोधी को अध्यक्ष एवं अरुण कुमार बैसवार को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व चुनाव अधिकारी अनुराग सिंह ने दोनों विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इसके पूर्व भाजपा के प्रत्याशियों ने दोनों पदों पर पूर्वाह्न अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, निवर्तमान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक दिनेश रावत, राम कुमारी मौर्य, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, रोहित सिंह, रामेश्वरी त्रिवेदी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story