नेत्र चिकित्सालय में बारह साल से जमे फर्मासिस्ट के खिलाफ प्रदर्शन
-भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बर्खास्त करने की मांग
फतेहपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। जिला अस्पताल में तैनात फर्मासिस्ट बृजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने नेत्र चिकित्सालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर फर्मासिस्ट को बर्खास्त करने की मांग की।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपते हुए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक कमांडर हेमलता पटेल ने कहा कि जिला नेत्र चिकित्सालय में तैनात फर्मासिस्ट बृजेन्द्र कुमार त्रिपाठी विभाग के उच्चाधिकारियों से साठगांठ कर व अपनी दबंगई से बारह साल से एक जगह ही जमा है। उसकी दबंगई का आलम यह है कि डॉक्टर की कुर्सी में बैठकर मरीजों को दवा लिखता है। विरोध करने पर डॉक्टरों पर रौब गांठता है। वहीं मरीजों के लिए लेंस की कीमत दस से बारह हजार रुपये वसूलने के लिए प्राईवेट मेडिकल स्टोर से लेंस खरीद कर लाने को बाध्य करता है। लेंस खरीदकर न लाने पर मरीजों का ऑपरेशन नहीं करता और भर्ती मरीजों को बिना ईलाज के भगा देता है। उन्होंने फर्मासिस्ट पर आरोप लगाया कि अपने पालतू कुत्तों को मरीजों के बेड में सुलाता है, वहीं पर कुत्तों को खाना व बिस्कुट भी खिलाता है।
उन्होंने कहा कि जांच कर यदि भ्रष्ट फर्मासिस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती हो एक सप्ताह के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में अनवरत धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।