जिला अस्पताल मुरादाबाद में शुरू होगी थैलेसीमिया की जांच
मुरादाबाद, 01 मई (हि.स.)। जिला अस्पताल मुरादाबाद में बहुत जल्द थैलेसीमिया की जांच शुरू होने वाली है। इसके लिए मशीन आ चुकी है। इसे शुरू करने के लिए इंजीनियर का सहयोग लिया जा रहा है। जिला अस्पताल में ये सभी जांचें मुफ्त में होगी।
जांच शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को खासा राहत मिलेगी। चूंकि निजी केंद्रों पर तीन से चार हजार रुपये उन्हें थैलेसीमिया, एचसीवी, एचआईवी आदि के लिए खर्च करने पड़ते हैं। जिला अस्पताल की एसआईसी डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि महिला अस्पताल के मरीजों को यहां जांच के लिए बुलाया जाएगा। विटामिन-डी, थायराइड आदि की जांच करने वाली मशीन भी ठीक करा दी गई है। थैलेसीमिया पीड़ित लोगों को जांच के लिए निःशुल्क रक्त की सुविधा भी ब्लड बैंक से मिलती है। ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट्स अलग करने वाली मशीन लगाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।