मुरादाबाद : झुग्गी-झोपड़ी पर गिरा पटाखा, 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख

मुरादाबाद : झुग्गी-झोपड़ी पर गिरा पटाखा, 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद : झुग्गी-झोपड़ी पर गिरा पटाखा, 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख












- अग्निशमन अधिकारी बोले, आतिशबाजी के दौरान झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

मुरादाबाद, 13 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के थाना कटघर क्षेत्र में दीपावली की देर रात्रि एक राकेट पटाखा झुग्गी-झोपड़ियों पर गिर गया। इससे 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस बीच हुए एक धमाके से मौके पर भीषण आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर बमुश्किल काबू पाया।

कटघर थाना क्षेत्र में कोहिनूर चौक के पास बनी एक झुग्गी झोपड़ी में देर रात्रि दो बजे के लगभग एक जलता हुआ रॉकेट (पटाखा) जा गिरा। जलता हुआ पटाखा के चलते आग की लपेट उठने लगी और देखते ही देखते झोपड़ियाें में आग फैल गई। इस आग में 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि रात में संभल मार्ग पर करूला में आतिशबाजी के दौरान झुग्गी झोपड़ियां में आग लग गई थी। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई झोपड़ियां और सामान जल कर राख हो गया है। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया। दमकल टीम की सक्रियता से अन्य काफी संख्या में झोपड़ियों को जलने से बचा लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story