गाज़ियाबाद : आरआरटीएस स्टेशन पर एक महीने तक मन लुभाएगा विंटर कार्निवाल झरोखा 2024
गाजियाबाद, 25 जनवरी(हि.स.)। सर्दियों का मौसम यानी मूंगफली खाते हुए धूप के मज़े लेना और परिवार या दोस्तों के साथ सैर सपाटा करना। ऐसी ही मज़ेदार चीजों के साथ सर्दियों को और मज़ेदार बनाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर 27 जनवरी से 27 फरवरी तक विंटर कार्निवाल झरोखा 2024 का आयोजन होगा। यह विंटर कार्निवाल प्रतिदिन दोपहर 12:30 से रात 9:30 बजे तक चलेगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि इस विंटर कार्निवल में आने वाले मेहमानों के लिए आसान, सुविधाजनक एवं नि:शुल्क प्रवेश के साथ बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि यहां पहुंचते ही लोग अपने वाहनों को निश्चिंत होकर खड़ा कर सकें और इस संगीतमय कार्निवाल का लुत्फ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह विंटर कार्निवल में संगीत और नृत्य के नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में मनोरंजन के माध्यम से सांस्कृतिक सभ्यता को भी दर्शाया जाएगा, जो लोगों को अभूतपूर्व मनोरंजक अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यहां ख़रीदारी का भी बेहतर अनुभव मिलेगा, जिसके लिए अलग-अलग तरह से स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें हस्तशिल्प, हैंडलूम, कॉस्मेटिक्स, खिलौने और अन्य विविध उत्पाद शामिल होंगे।
इसके साथ ही यहां खाने-पीने के शौकीन लोगों का भी बेहद ख्याल रखा गया है, जिसके तहत यहां देश के अलग-अलग भागों के विभिन्न लज़ीज़ व्यंजनों के फूड स्टॉल भी होंगे।
यहां हर उम्र के आगंतुकों चाहे वह बुजुर्ग हों, बच्चे हों या फिर व्यस्क हों। सभी के लिए कुछ ना कुछ मनोरंजन और ख़रीदारी के विकल्प का प्रबंध किया जा रहा है। खास तौर पर यहां बच्चों के लिए किड्स प्ले ज़ोन बनाया गया है, जिसमें बच्चों को एक्टिव रखने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस विंटर कार्निवाल का लुत्फ उठाने के साथ ही लोग गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से देश की पहली नमो भारत ट्रेन में जॉय राइड भी ले सकते हैं, जो लोगों के इस अनुभव को और बेहतर व यादगार बना देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।