श्री राम कथा अमृतवर्षा  का आयोजन 23 जनवरी से मोंठ में : राम जी परिहार

WhatsApp Channel Join Now
श्री राम कथा अमृतवर्षा  का आयोजन 23 जनवरी से मोंठ में : राम जी परिहार


प्रत्येक शाम विविध कार्यक्रमों का आयोजन,1 फरवरी को विशाल भंडारा

झांसी, 20 जनवरी (हि.स.)। मोंठ नगर में आगामी 23 जनवरी से आयोजित होने जा रही श्रीरामकथा अमृत वर्षा को लेकर आज मंगलवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रदीप पटेल की उपस्थिति में किया गया।

श्रीरामकथा के आयोजक राम जी परिहार ने झांसी में पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि मोंठ में ऐतिहासिक किले के मैदान में 23 जनवरी से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक राम जी परिहार ने कहा कि श्रीरामकथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को संस्कार, मर्यादा, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला पावन अनुष्ठान है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र प्रत्येक व्यक्ति को कर्तव्य, त्याग एवं अनुशासन का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसी को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जा रही हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मोंठ क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगा और धर्म, भक्ति एवं संस्कृति का अनुपम संगम प्रस्तुत करेगा।

कार्यक्रम संयोजक प्रतिपाल सिंह (राम जी परिहार) ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली श्रीरामकथा अमृत वर्षा में सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य शांतनु महाराज श्रीरामकथा का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत वैदेही बल्लभ शरण महाराज, वामन मंदिर, अयोध्या धाम द्वारा की जाएगी।

आयोजन के अंतर्गत 24 जनवरी को मुकुल द्विवेदी के द्वारा भजन संध्या, 25 जनवरी को श्री बांके विहारी मधुर रास लीला मण्डल द्वारा रासलीला, 26 जनवरी को सुरभि चतुर्वेदी के द्वारा खाटूश्याम की भजन संध्या, 27 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मंच संचालन सुमित ओरछा, 28 जनवरी को भजन संध्या प्रस्तुति हेमंत बृजवासी , 29 जनवरी को बुंदेली नाइट कविता शर्मा बुन्देली गायिका एवं आशीष उपाध्याय काॅमेडी ग्रुप, 30 जनवरी को भजन संध्या प्रस्तुति परम पूज्य संत त्रिलोचनदास तथा 1 फरवरी 2026 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रदीप पटेल, भाजपा जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story