झांसी की वायु की गुणवत्ता में आया 19 प्रतिशत सुधार, 131 शहरों में तीसरे स्थान पर आया

WhatsApp Channel Join Now
झांसी की वायु की गुणवत्ता में आया 19 प्रतिशत सुधार, 131 शहरों में तीसरे स्थान पर आया


झांसी, 03 सितंबर (हि.स.)। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता एवं सुधार हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्रतिवर्ष स्वच्छ वायु सर्वेक्षण किया जाता है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण हेतु नगर निगम झाँसी को नोडल विभाग नामित किया गया है। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश के 131 शहरों द्वारा प्रतिभाग किया था, जिसमें 03 - 10 लाख की आबादी में झाँसी शहर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता में पिछले वर्ष की तुलना मं 19 प्रतिशत सुधार आया है।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत झाँसी शहर में वायु गुणवत्ता सुधार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा शहर में वायु गुणवत्ता के सुधार को विभिन्न विभागों द्वारा वायु गुणवत्ता हेतु कार्य योजना तैयार की गयी थी। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा शहर की कच्ची सड़कों को पक्का एवं मियादी पद्धति से बनाने के कार्यों को सम्मिलित किया गया था। महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा इस वित्तीय वर्ष की कार्य योजना अनुसार शहर में चिन्हित हॉट स्पोटों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जायेगा। इसमें शहरी धूल रोकने हेतु ट्रैफिक कॉरीडोर में ग्रीन बेल्ट निर्माण कार्य, चौराहों पर मिस्टिंग एवं कच्ची सड़कों को पक्का करना जैसे कार्यों को सम्पादित किया जायेगा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष झाँसी शहर को देश के 131 शहरों के 03-10 लाख आबादी में 7वां स्थान प्राप्त हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story