झांसी रेल मण्डल हुआ डिजिटल, क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू

WhatsApp Channel Join Now

सभी 181 यूटीएस और पीआरएस टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू

झांसी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। झांसी रेल मंडल अब डिजिटल हो गया है। यहां क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा से टिकट वितरण प्रणाली को और अधिक सुविधाजनक बना दिया गया है। अब यात्री क्यू आर कोड के माध्यम से भुगतान कर सरलता से टिकट प्राप्त कर अपनी यात्रा को सुखद बना सकेंगे। झांसी मण्डल में यह सुविधा पहली बार 30 जुलाई 2024 को शुरू की गयी थी। टिकट वितरण में क्यूआर कोड द्वारा यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान की सुविधा ने यात्री सुविधाओं एवं डिजिटलीकरण को नया आयाम दिया है। अब यह सुविधा सभी 181 काउंटर्स पर करा दी गई है।

भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल द्वारा सभी यूटीएस एवं पीआरएस टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध सभी 181 काउंटर्स पर करा दी गयी है। झांसी मण्डल के 158 यूटीएस अर्थात अनारक्षित टिकट काउंटर और यू टी एस सह पी आर आस और 23 पी आर एस (आरक्षित टिकट)काउंटर पर क्यूआर से पेमेंट की सुविधा शुरु कर दी गई है। क्यूआर कोड से पेमेंट करने की सुविधा से यात्रियों को टिकट बुक करने में आसानी होती है

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा सभी यू टी एस और पी आर एस टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य विशेष प्राथमिकता से किया गया है। मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को मोबाइल द्वारा यूटीएस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के लिए भी निरंतर जागरूक किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story