झांसी : दुग्ध उत्पादक लखपति दीदी निशा स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली आमंत्रित

WhatsApp Channel Join Now
झांसी : दुग्ध उत्पादक लखपति दीदी निशा स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली आमंत्रित


निशा की मेहनत के कारण बलिनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में मिली जगह,बीसी सखी का भी करती हैं काम

महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह दिखा रही निशा देवी की कहानी

झांसी, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की जिन 14 लखपति दीदियों को देश की राजधानी नई दिल्ली में लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें झांसी के बबीना ब्लॉक के पृथ्वीपुर नयाखेड़ा की रहने वाली निशा देवी भी शामिल हैं। निशा 2019 से जय मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जब बुंदेलखंड में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की शुरुआत हुई तो निशा ने इसके साथ सदस्य के रूप में जुड़कर दुग्ध उत्पादन का काम शुरू किया। मौजूदा समय में निशा हर साल तीन लाख रुपए का दुग्ध का कारोबार करती हैं और अपने गांव की पहली लखपति दीदी हैं। वर्तमान समय में निशा के पास चार भैंस हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी निशा ने 2021 से बीसी सखी के रूप में भी कार्य शुरू किया। अपनी आमदनी से निशा ने अपने बच्चों के लिए बैंक में एफडी भी की है। निशा आसपास की महिलाओं को डेयरी उद्योग से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का भी काम कर रही हैं।

बलिनी के मुख्य कार्यकारी डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बलिनी की एफपीओ के रूप में शुरुआत कराई थी। इस पहल ने बुंदेलखंड के सातों जिलों में बहुत सारी महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है। निशा देवी की सफलता उस आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण है। निशा देवी को बलिनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story