कारसेवा में बलिदान हुए झांसी के लाल का नाट्य मंचन 20 जनवरी को
झांसी,19 जनवरी(हि.स.)। 30 अक्टूबर 1990 को कारसेवा करते झांसी के लाल के अमर शहीद होने पर आधारित नाट्य मंचन पं. दीनदयाल सभागार में 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से होगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी गई।
विधान परिषद सदस्य डा बाबूलाल तिवारी के कार्यालय में पत्रकार वार्ता में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूजा मल्होत्रा ने बताया कि नाट्य मंचन के द्वारा अमर शहीद जगत प्रकाश अग्रवाल जी की शहादत को दर्शाने का सम्पूर्ण प्रयास करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
विद्यालय के निदेशक इंजी. गौरव अग्रवाल ने कहा चाचा के कार सेवा करते कैसे तत्कालीन सरकार ने बर्बरता की इसी का मंचन किए जाने का कार्यक्रम दर्शाया जाएगा। संस्थान कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने कहा कि 1990 में झांसी को मिनी अयोध्या बना दिया गया था और कारसेवकों पर गोलियां बरसाईं गईं थी।
शिक्षक विधायक माननीय बाबूलाल तिवारी ने कारसेवकों के साथ हुए दृष्टान्त को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बलिदानी के भाई ओम प्रकाश अग्रवाल उनके क्लास मेट रहे हैं। इन्होंने छात्र काल उन्हें में सहयोग भी किया है। परिवार समर्पण भाव रखता है, बहुत सामाजिक है। पत्रकार वार्ता में भाजपा छावनी मण्डल के अध्यक्ष अनिरुद्ध दुबे व दिनेश भार्गव आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।