साबरमती एक्सप्रेस डिरेल होने से झांसी कानपुर ट्रैक बाधित, 7 ट्रेनें रद्द
जालौन, 17 अगस्त (हि.स.)। कानपुर के भीमसेन स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से झांसी-कानपुर रूट बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस रूट पर चलने वाली 7 गाड़ियां निस्स्त कर दी गईं। जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों का रूट डायवर्ड कर दिया गया।
झांसी से कानपुर और लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी, पैसेंजर और एक और ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। जिस वजह से झांसी लखनऊ और कानपुर जाने वाले लोगों को बसों और अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ा। सुबह से ही उरई रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी माहौल रहा और यात्री परेशान रहे। उल्लेखनीय है कि शनिवार तड़के कानपुर के भीमसेन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पलटने की घटना से कानपुर झांसी रेल मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हैा।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।