लाखों रुपये के आभूषण व नगदी चोरी

लाखों रुपये के आभूषण व नगदी चोरी
WhatsApp Channel Join Now
लाखों रुपये के आभूषण व नगदी चोरी


लाखों रुपये के आभूषण व नगदी चोरी


जौनपुर,19 अप्रैल (हि.स.)।जलालपुर थाना क्षेत्र के रासीपुर गांव में गुरुवार रात को चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण व पचास हजार रुपये नगद उठा ले गए। जिस समय चोरों ने घटना को अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे।

शुक्रवार को सुदामा यादव व उनकी मां सुबह 5 बजे भोर में उठे देखा तो घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था, लोगों को टूटा हुआ ताला दिखाई दिया तो लोगों को शंका हुई। जब जाकर अंदर देखा तो अलमारी खुली थी, बड़ा बक्सा खुला हुआ था , घर में रखे तो छोटे बक्से भी नहीं दिखाई दिए, लोग तुरन्त बाहर आकर खोजने लगे। घर के पीछे 100 मीटर की दूरी दोनों बक्से फेंके मिले। बक्से में रखा सारा सामान खेत में बिखरा था, और उसमें रखे कीमती सामान उठा ले गए थे। घटनाओं को देखते हुए सुदामा यादव ने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। सुदामा द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। सुदामा यादव के घर पहले भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। दो चोरियों में पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी। उस चोरी में भी लाखों रुपये की चोरी की घटना सामने आई थी।इस मामले में थानाध्यक्ष जलालपुर राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

Share this story