मासूम बच्ची संग हैवानियत का आराेपित ड्राइवर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मासूम बच्ची संग हैवानियत का आराेपित ड्राइवर गिरफ्तार


बाराबंकी 2 अगस्त। (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के बीपीएन इंटरनेशनल अकाडमी के यूकेजी मे पढ़ने वाली पांच साल की मासूम के साथ हैवानियत के आराेपित ड्राइवर उमाकांत यादव को गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर विद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

ज्ञात हो कि बीते बुधवार को बीपीएन इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल का बैन चालक उमाकांत यादव स्कूल की छुट्टी के बाद बाकी बच्चों को उतारकर अकेली पांच वर्षीय मासूम बच्ची को सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ हैवानियत की। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को न बताने की बात भी मासूम से कही। घर में बताने पर गला दबाकर मारने की धमकी तक दे डाली।

मामले की शिकायत करने परिजन जब विद्यालय पहुंचे, तब वाहन चालक वहां से फरार हो गया था। प्रबंधन द्वारा परिजनों से भी अभद्रता की गई। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। छात्रा से छेड़खानी करने वाले वैन चालक उमाकांत यादव को बीती रात पुलिस ने बिछलखा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस विषय को लेकर विद्यालय प्रबंधन से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story