जीवन में सफलता साहस से मिलती हैं : एडीजी
मुरादाबाद, 25 मई (हि.स.)। डा. भीमराव आम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी परिसर में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (2023-24) कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए विद्यालय की ओर से भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन सीनियर विंग में किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अकादमी के अपर पुलिस महानिदेशक (निदेशक) राजीव सभरवाल ने सभी मेधावियों को नगद धनराशि एवं उपहार प्रदान कर पुरुस्कृत किया।
एडीजी राजीव सभरवाल ने छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह तो आपकी प्रथम एवं द्वितीय सौपान है, जो आपको सफलता के उच्च शिखर तक ले जाएगा। जीवन में सफलता साहस से मिलती है, अगर हम अपने उद्देश्य में असफल होते है तो हमें शोकाकुल होकर नहीं बैठना चाहिए अपितु एक साहस के साथ नई शुरूआत करनी चाहिए।
हम जीवन में कितने भी सफल क्यों न हो जाए हमें हमेशा तीन व्यक्ति याद रखने चाहिए। अपने माता-पिता, अपना अध्यापक एवं अपना वह साथी जिसने आपका हमेशा साथ दिया हो। उन्होंने कठिन परिश्रम का सन्देश दिया।
इस अवसर पर अकादमी के पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूराम, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार एवं समस्त ग्रीन मिडोज परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।