जीवन में हताश न होकर निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हों : एसएसपी
- सीएलगुप्ता नेत्र संस्थान में मनाया गया विश्व ब्रेल डे
मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में शुक्रवार को विश्व ब्रेल डे मनाया गया। ब्रेल ऐसी लिपि है जो दृष्टिबाधित लोगों को पढ़ने में सहायता करती हैं। पूरे विश्व में आज इस दिन को उत्साह के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम में 15 दिव्यांग लोगों को सम्मानित किया गया, जो अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं।
मुख्य अतिथि एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने सभी दिव्यांग लोगों को जीवन में हताश न होकर निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र कुमार गौतम, दिव्यांगजन अधिकारी विजय यादव एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग मौजूद रहे। संस्था की वाइस चेयरपर्सन डाॅ आशि खुराना ने सी यल गुप्ता नेत्र संस्थान के सफर को सभी के साथ साझा किया और बताया कि हमारे संस्थान का उद्देश्य केवल उत्तम गुणवत्ता वाली उच्च स्तरीय नेत्र चिकित्सा देना ही नहीं है, बल्कि गांव देहात में बसे मरीज का भी पूरी तनमयता के साथ इलाज करना है।
संस्था की ट्रस्टी शिखा गुप्ता ने कहा कि मेरा एनजीओ प्रोजेक्ट सनेह पिछले कई वर्षों से ऐसे दृष्टिबाधित बच्चों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में गरिमा सिंह, अध्यापिका बिननी कुमारी, संस्था के सचिव गुरविंदर सिंह, सुनील कुमार, अमृता मिश्रा, अतुल विज, अनिल सपरा, शर्मिदर बिश्नोई, बिलाल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।