बिजली विभाग के जेई निलंबित, एसडीओ को कार्य में सुधार लाने की नसीहत

बिजली विभाग के जेई निलंबित, एसडीओ को कार्य में सुधार लाने की नसीहत
WhatsApp Channel Join Now
बिजली विभाग के जेई निलंबित, एसडीओ को कार्य में सुधार लाने की नसीहत


मीरजापुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विद्युत विभाग हलिया के अवर अभियंता आनंद मिश्र को लापरवाही पर निलम्बित कर दिया। यह कार्रवाई ग्राम चौपाल में न पहुंचने व ग्रामीणों की ओर से की गई लापरवाही की शिकायत पर हुई है। वहीं शिकायत का जवाब न देने पर जिलाधिकारी ने एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा की भी क्लास लगाई और कार्य में सुधार लाने की नसीहत दी।

हलिया ब्लाॅक के मतवार गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में नल की टोटी न लगने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल निगम के सहायक अभियंता सुनील सिंह को काम में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान 221 लाभार्थियों को आवास के लिए चयनित कर सूची बनाई गई। मतवार सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने फरवरी माह तक कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा आदि थे।

गांवों में तेजी से दौड़ रहा विकास का पहिया

ग्राम चौपाल में राबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। छानबे विधायक रिंकी कोल ने कहा कि गांवों में तेजी से विकास का पहिया दौड़ रहा है। सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story