महर्षि कश्यप जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभा यात्रा

महर्षि कश्यप जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभा यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
महर्षि कश्यप जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभा यात्रा


बरेली, 5 अप्रैल (हि.स.) । महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सुभाष नगर क्षेत्र के वीर भट्टी काली मंदिर से कश्यप परिवार की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकली यात्रा में ऋषि की झांकी सजी थी। शोभायात्रा काली मंदिर से प्रारंभ होते हुए शहर का भ्रमण करने के बाद काली मंदिर पर ही यात्रा का समापन किया जाता हैं। गुरुजी रमेश कश्यप के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप,महापौर उमेश गौतम,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल शामिल रहे।

कार्यक्रम के आयोजक व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया पिछले 10 वर्षों से कश्यप परिवार की ओर से शोभायात्रा भव्य तरीके से निकल जा रही है। इस शोभा यात्रा में सभी समाज के लोग हर्ष उल्लास के साथ अपनी भागीदारी देते हैं। वही आर के कश्यप ने कहा महर्षि कश्यप की जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोगों नें सहभागिता की जगह -जगह लोगों ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। इस दौरान राजीव कश्यप, रोहित कश्यप,सचिन,कश्यप नरेंद्र कश्यप, आर के कश्यप,हरिओम कश्यप,पंकज कश्यप, अशोक कश्यप, हनी सिंह, नीलू कश्यप,संतोष कश्यप, विमल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story