किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देंगे जयंत चौधरी : अखिलेश यादव
लखनऊ, 07 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी बहुत सुलझे हुए और पढ़े लिखे हैं वो राजनीति को अच्छे से समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई और राजनीतिक संघर्ष जो चल रहा है उस लड़ाई को समझते हैं। उम्मीद है कि वह उस लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देंगे। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलों को लेकर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। अखिलेश ने कांग्रेस के राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैंने पत्र लिखकर जवाब दिया है। लखनऊ के नजदीक रायबरेली में जब यात्रा आएगी तो उसमें वह शामिल होंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह अयोध्या जाएंगे और पूरे परिवार के साथ दर्शन करने जाएंगे। लेकिन जब प्रभु का कॉल आयेगा तो जरूर जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।