किसान आंदोलन पर बोले जयंत चौधरी, दोनों ही तरफ से धैर्य की आवश्यकता

किसान आंदोलन पर बोले जयंत चौधरी, दोनों ही तरफ से धैर्य की आवश्यकता
WhatsApp Channel Join Now
किसान आंदोलन पर बोले जयंत चौधरी, दोनों ही तरफ से धैर्य की आवश्यकता


अमरोहा, 23 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शुक्रवार को अमरोहा जनपद के दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में किसान और सरकार के प्रति बढ़ती तकरार को लेकर कहा कि उम्मीद है कि इसका कोई हल निकलेगा।

जयंत ने कहा कि दोनों ही तरफ से धैर्य की आवश्यकता है। उन्होंने बिना किसान का नाम लिए कहा कि उनकी बात मानी जाए। एनडीए से गठबंधन के बाद किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सवाल पर रालोद अध्यक्ष ने कहा कि अभी इस पर बात नहीं हुई है। बात होगी तो आपको पता चल जाएगा। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर ईडी कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है।

अमरोहा पहुंचने पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पार्टी और पारिवारिक लोगों से मुलाकात की और उनसे चुनाव से जुड़ी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपनों के बीच उनका दुख-दर्द साझा करने आया हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story