जौनपुर में नये साल पर जमकर छलका जाम, दो दिन में गटक गये लगभग 6 करोड़ की शराब

WhatsApp Channel Join Now
जौनपुर में नये साल पर जमकर छलका जाम, दो दिन में गटक गये लगभग 6 करोड़ की शराब


जौनपुर में नये साल पर जमकर छलका जाम, दो दिन में गटक गये लगभग 6 करोड़ की शराब


जौनपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में नए साल के स्वागत में जिले में जश्न का माहौल इस कदर बना कि शराब की बिक्री ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए । 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को शहर में लोग करीब 6 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। नए साल की पूर्व संध्या पर देसी और विदेशी शराब की दुकानों पर देर शाम से ही भारी भीड़ रही। कई इलाकों में हालात ऐसे रहे कि दुकानों के बाहर लम्बी कतारें लग गईं और देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा।

बिक्री के आंकड़ों में भी जबरदस्त उछाल रहा। शुक्रवार को हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कुल 445 शराब की दुकानें संचालित हैं। इनमें देसी शराब की 284 दुकान, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें मिलाकर 161 शामिल हैं। ठंड का मौसम, शादी-विवाह का सीजन और नए साल का जश्न इन तीनों कारणों ने मिलकर शराब कारोबार को नई रफ्तार दे दी। दिसम्बर महीने की यह बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में कहीं ज्यादा रही है, जिससे सरकारी राजस्व में भी अच्छा इजाफा हुआ है।

दो दिन शराब बिक्री के आकड़ें इस प्रकार है:-31 दिसम्बर -देशी शराब - एक करोड़ 74 लाख 9 हजार 357 रुपया31 दिसम्बर - अंग्रेजी शराब - एक करोड़ 67 लाख 24 हजार 871 रुपया1 जनवरी - देशी शराब - एक करोड़ 39 लाख 27 हजार 486 रुपया1 जनवरी - अंग्रेजी शराब - एक करोड़ 33 लाख 79 हजार 897 रुपया31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक देशी 3 करोड़ 41 लाख 34 हजार 228 रूपये के बीके है ,जबकि 1 जनवरी को 2 करोड़ 73 लाख 7 हजार 383 रूपये की जिले में शराब बिकी है।

शहर के अलग-अलग इलाकों में बिक्री के आंकड़े अलग नजर आए। ओलन्दगंज ,लाइन बाजार, बिक्री के मामले में सबसे आगे रहे। जहां नए साल की पार्टियों का खास जोर रहा. जैसे-जैसे शाम ढली, वैसे-वैसे शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ती गई।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story