जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं
Apr 16, 2025, 15:32 IST
WhatsApp Channel
Join Now


वाराणसी, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने आम जन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण ढंग से तथा समयसीमा के भीतर किया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यालय में आए फरियादियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और समाधान का भरोसा दिलाया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी