जनसेवा एक्सप्रेस, पुरी सुपरफास्ट, लोकनायक ट्रेन निरस्त होने से यात्री परेशान

जनसेवा एक्सप्रेस, पुरी सुपरफास्ट, लोकनायक ट्रेन निरस्त होने से यात्री परेशान
WhatsApp Channel Join Now
जनसेवा एक्सप्रेस, पुरी सुपरफास्ट, लोकनायक ट्रेन निरस्त होने से यात्री परेशान








- घने कोहरे के कारण पांचवें दिन भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित

मुरादाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। कोहरे के कारण लगातार पांचवें दिन भी पूरे मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित है। रविवार को भी लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री निराश हैं।

मंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, पुरी बलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लोकनायक एक्सप्रेस के निरस्त होने से यात्री परेशान हुए। गोरखपुर से चलकर जम्मू को जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे 25 मिनट के देर से चल रही है।

जननायक एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस की प्रतीक्षा में काफी संख्या में यात्री घंटों प्लेटफार्म पर बैठे हुए हैं। मुरादाबाद, रामनगर और काठ गोदाम के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के फेरे कम होने से रेल यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story