जनरथ बस में मास्टर ट्रेनर के साथ जहर खुरानी

WhatsApp Channel Join Now
जनरथ बस में मास्टर ट्रेनर के साथ जहर खुरानी


बिजनौर, 25 जुलाई(हि.स.)। बिजनौर में प्रशिक्षण देने आ रहे मास्टर ट्रेनर के साथ जनरथ बस में सफर करते हुए जहर खुरानी हो गयी। ट्रेनर को बिस्कुट खिलाकर बीस हजार नकद, तीन सोने की अंगूठी व गले की चेन, एटीएम कार्ड व मोबाइल पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया।

मास्टर ट्रेनर संजय कुमार सचान ने बिजनौर में पहुंचने के बाद शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 23 जुलाई की रात को लगभग 11 बजे जनरथ बस सेवा लखनऊ से वह बिजनौर आ रहे थे। मेरे साथ बैठे व्यक्ति ने सीतापुर का टिकट लिया था। उसने सीतापुर से पहले मुझे बिस्कुट खाने का आग्रह किया। शिष्टाचार के नाते मैं मना नहीं कर सका। बिस्कुट खाने के बाद मैं बेहोश हो गया। नजीबाबाद बस पहुंचने पर कन्डेक्टर ने मुझे उठाया। नजीबाबाद से ट्रेन पकड़कर बिजनौर पहुंच गया। जहां से मण्डावर रोड पर ट्रेनिंग सेंटर फैमली रैस्टोरेंट पर रिक्शा से आया। मेरी स्थिति देख परिचितों ने मर्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।

पुलिस ने संजय सचान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है। सीतापुर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को तलाशने के लिए एक टीम भेजी जायेगी। जिससे गिरोह का सदस्य गिरफ्तार किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story