शहीद उद्यान में फहरा 150 फ़ीट ऊँचा तिरंगा

WhatsApp Channel Join Now
शहीद उद्यान में फहरा 150 फ़ीट ऊँचा तिरंगा


शहीद उद्यान में फहरा 150 फ़ीट ऊँचा तिरंगा


शहीद उद्यान में फहरा 150 फ़ीट ऊँचा तिरंगा


हरदोई, 13 अगस्त (हि.स.)। हरदाेई के शहीद उद्यान में 150 फ़ीट ऊँचा तिरंगा फहराया गया। जनपद के इस सबसे ऊँचे तिरंगे रोहण के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शहीद स्मारक व अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर अमर सेनानियों को याद किया। उन्होंने उद्यान में स्थापित अमर शहीद चन्द्रशेखर व भगत सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। उद्यान में यह तिरंगा सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह की विकास निधि से स्थापित किया गया है। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि यह तिरंगा नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाएगा। इस झंडे का रख रखाव नगर पालिका करेगा। उनके द्वारा एक अतिरिक्त झंडा भी नगर पालिका को सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story