वाराणसी में भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव जनकल्याण महोत्सव धूमधाम से मनेगा
- मैदागिन से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, रास्ते में होगी पुष्पवर्षा
वाराणसी,20 अप्रैल (हि.स.)। जैन धर्म के भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव जनकल्याण महोत्सव 21 अप्रैल रविवार को मनाया जायेगा। श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से आयोजित जन्मोत्सव की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर मैदागिन स्थित बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकलेगी।
श्री दिगंबर जैन महासमिति के पदाधिकारियों के अनुसार भगवान महावीर के विग्रह को चांदी के रथ पर विराजमान कराया जायेगा। इसके बाद पुष्प वर्षा एवं मंगल ध्वनियों के बीच भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। शोभायात्रा मैदागिन से प्रारंभ होकर बुलानाला, नीचीबाग, आसभैरव, चौक, ठठेरी बाजार होते हुए सोरा कुआँ पहुंचेगी। पूरे राह चैती “धन-धन चैत की तेरस रामा भय महावीरा“ आदि भजनों की प्रस्तुति होगी। जिस सुसज्जित विशाल रथ पर भगवान महावीर स्वामी के विग्रह विराजमान रहेंगे, उसे श्रद्धालु स्वयं खींच कर चलेंगे। यात्रा में राजस्थान से आई भजन मंडली एवं महिलाएं धार्मिक भजनों की प्रस्तुति करेंगी। शोभायात्रा में ध्वज पताका, अहिंसा, परमो धर्म का बैनर, समाज का बैनर, बैंड पार्टियाें के साथ बच्चे, घोड़ों पर सवार होकर चलेंगे। शोभायात्रा में बड़ा रजत हाथी, चंवर गाड़ी, धूप गाड़ी, झंडी गाड़ी, रजत नालकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता रास्ते में शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। सोरा कुआँ पर भगवान महावीर के विग्रह को बड़े रजत रथ से उतार कर रजत नालकी पर विराजमान कराया जायेगा।
इसके बाद नालकी को जैन समाज के लोग कंधे पर उठाकर ,”जय जय जिनेन्द्र देवकी , भवसागर नाव खेवकी” का उद्घोष करते हुए ग्वालदास साहुलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में जन्मोत्सव की ख़ुशी में प्राचीन परंपराओं के साथ बधाई गीतों के साथ शहनाई की मंगल ध्वनि, घंटा घड़ियाल, ढोल, मंजीरे की खनक रहेंगी। मंदिर में रजत पाण्डुक शिला पर भगवान को विराजमान कर 108 रजत कलशों से अभिषेक एवं विशेष पूजन किया जायेगा। पर्व पर 11 सौ पंछियों को मुक्त कराया जाएगा। नरिया स्थित जैन मंदिर में भी गणेश वाणी शोध संस्थान की ओर से भगवान महावीर के संदेशों के ऊपर एक सर्वधर्म महासभा का आयोजन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।