जल संरक्षण पर विशेष जोर देना होगा : सांसद
हरदोई,27 दिसम्बर (हि.स.)। सांसद जय प्रकाश ने बुधवार को विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित 'हर घर नल जल' योजनांतर्गत जनपद स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद ने कहा कि आज शुद्ध पेयजल के सम्बन्ध पूरा विश्व चिन्तित है, इसलिए हमें जल संचय व जल संरक्षण पर विशेष जोर देना चाहिए। सरकार नल के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वृहद योजना चला रही है। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए पानी को बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में जिलाधिकारी व उनकी प्रशासनिक टीम की सराहना की।
कार्यशाला में सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन डालने के लिए जिन सड़कों को तोड़ा जाये उन्हें पाइन डालने के बाद संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा पुनः ठीक करा दिया जाए। जिन सड़कों को ठीक न किया जाये उनका भुगतान रोक दिया जाये।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय के बच्चों की रैली आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलायें और ग्राम पंचायत में गरीब परिवारों की बस्तियों में लोगों को शुद्ध पेयजल की आवश्यकता के विषय में जागरूक करायें। लोगों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताये। कार्यशाला के दौरान नुक्कड़ नाटक दलों द्वारा नाट्य मंचन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल के महत्व को रेखांकित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यशाला के उपरांत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के स्टॉल का निरीक्षण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीष/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।