एनसीआर स्टेशनों पर करेगा जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) स्थापित

एनसीआर स्टेशनों पर करेगा जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) स्थापित
WhatsApp Channel Join Now
एनसीआर स्टेशनों पर करेगा जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) स्थापित


- तीन वर्षों के लिए किया जा रहा अनुबंध

प्रयागराज, 27 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया और कॉनकोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेके) स्थापित करने के लिए एक नीतिगत ढांचा तैयार किया है। इसमें झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के लिए 05 दिसम्बर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशन के लिए 06 दिसम्बर अनुबंध के लिए ई-ऑक्शन की अंतिम तिथि है।

यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के भी विभिन्न रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में जेनरिक दवाइयों की बिक्री के लिए रेलवे के प्रचलित नीति निर्देशों के अंतर्गत “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र” प्रस्तावित हैं। इसके लिए अनुबंध तीन वर्षों के लिए होंगा। इच्छुक निविदाकार रेलवे की वेबसाइट आई.आर.ई.पी.एस पर रजिस्ट्रेशन करा कर ई-ऑक्शन मॉड्यूल (लीजिंग) के माध्यम से भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबन्धित मण्डल कार्यालय झांसी मण्डल- 8707567389 एवं आगरा मण्डल-9528026928 से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर पीएमबीजेके स्थापित करने का उद्देश्य सभी को किफायती मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और उपभोज्य वस्तुएं (जनऔषधि उत्पाद) उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा देना है। किफायती मूल्यों पर दवाइयां उपलब्ध कराकर समाज के सभी वर्गों के बीच कल्याण और भलाई को बढ़ावा देना, पीएमबीजेके खोलने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और उद्यमियों के लिए अवसर जुटाना है। इस योजना के तहत पीएमबीजेके को ‘अपेक्षित यात्री सुविधा’ माना जाएगा और उसके अनुसार रेलवे वाणिज्यिक रूप से लाइसेंसधारकों द्वारा संचालन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशनों के कॉनकोर्स में तैयार किये गए आउटलेट उपलब्ध कराएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story