गुरुवार को जम्मूतवी से कटिहार के लिए चलेगी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी

गुरुवार को जम्मूतवी से कटिहार के लिए चलेगी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुवार को जम्मूतवी से कटिहार के लिए चलेगी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी










मुरादाबाद, 15 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी 04662 जम्मूतवी कटिहार का एक तरफ से एक फेरे के लिए संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 16 नवंबर को चलेगी, जिसमें एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 10 स्लीपर कोच, 5 सामान्य कोच, 2 एसएलआर कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 0462 जम्मू तवी से कटिहार के लिए जम्मू तवी स्टेशन से 16 नवंबर को रात्रि 11 बजकर 20 मिनट पर चलेगी जो जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद मुरादाबाद से चलकर बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया नौगछिया होते हुए अगले दिन सुबह 9 बजे कटिहार पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story