जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्मृति ग्रंथ का किया लोकार्पण

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्मृति ग्रंथ का किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्मृति ग्रंथ का किया लोकार्पण


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्मृति ग्रंथ का किया लोकार्पण


वाराणसी, 24 दिसम्बर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को जगतपुर पीजी कॉलेज के सभागार में महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष एवं स्वतंत्रता सेनानी बाबू शिवनाथ सिंह को नमन किया। उपराज्यपाल ने शिवनाथ सिंह सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन वृत्त पर आधारित स्मृति ग्रंथ, बीबीए तथा बीएफए पाठ्यक्रम के लिए बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि धर्म और संस्कृति की राजधानी काशी के गौरव बाबू शिवनाथ सिंह का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण सक्रिय सहभागिता रही है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लम्बे संघर्ष, त्याग एवं तपस्या के बाद देश आजाद हुआ है। उस विरासत को बचा के रखना हम सब का नैतिक दायित्व है। इसके पहले कालेज में उपराज्यपाल और राज्यसभा सांसद सतीश चंद दुबे का स्वागत प्रबंधक रामसागर सिंह, प्राचार्य डॉ अनिल सिंह, अनिरुद्ध नारायण सिंह,पूर्व प्राचार्य निलय कुमार सिंह आदि ने किया। विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती तथा कालेज के संस्थापक अध्यक्ष बाबू शिवनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक नारायणी सिंह ने किया। कार्यक्रम में एमएलसी अश्वनी त्यागी, अद महासचिव मनीष कुमार सिंह,रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ,प्रो. रमेश चंद्र, डॉ. धीरेंद्र कुमार राय, राधे मोहन सिंह, प्रो. संगीता गुप्ता, डॉक्टर नंदलाल शर्मा, मधुसूदन शर्मा ,डॉ. प्रमोद राय, डॉ. प्रदीप राय ,आलोक सिंह आदि की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story