बाढ़ से संबंधित परियोजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारें : स्वतंत्र देव सिंह
लखनऊ, 07 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की स्थाई संचालन समिति की 59 वीं बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि बाढ़ से संबंधित परियोजनाओं को धरातल पर उतारें और पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता से निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करायें। प्रदेश में बाढ़ कार्यों की परियोजनाओं को अभियान चलाकर तेजी से पूर्ण कराये और अनुबंध की शर्तों का अक्षरशः अनुपालन हो।
सिंचाई विभाग के नवीन सभागार में आयोजित बैठक में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, किसी प्रकार की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाढ़ से बचाव हेतु परियोजनाओं के कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करायें, जिससे जनता जनार्दन बाढ़ से सुरक्षित होगी और जनधन की हानि नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की स्थायी संचालन समिति की 59 वीं बैठक में आगामी कार्ययाेजना प्रस्तुत की गयी। इसमें जलशक्ति मंत्री को बताया गया कि 54 जनपदों की कुल 369 बाढ़ परियोजनाओं के पूर्ण होने पर लगभग छह लाख हेक्टेयर कृषि भूमि एवं 60 लाख आबादी को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होगी। समिति द्वारा परियोजनाओं पर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए बाढ़ परियोजनाओं के अनुमोदन की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, प्रमुख अभियन्ता व विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार सचान सहित तमाम अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र