(अपडेट) जलशक्ति मंत्री ने कहा- बीजीसीसी कम्पनी पर होगी कार्रवाई, दोषी जाएंगे जेल

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) जलशक्ति मंत्री ने कहा- बीजीसीसी कम्पनी पर होगी कार्रवाई, दोषी जाएंगे जेल


लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जल निगम ग्रामीण के नवीन सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि झांसी, जालौन में धीमी गति से कार्य करने वाली बृज गोपाल कंस्ट्रक्शन अर्थात बीजीसीसी कम्पनी पर कार्रवाई होगी। कम्पनी के जिम्मेदार लोगों की प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव जांच करायें एवं जिससे दोषियों को जेल भेजा जाएगा। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि इसके अलावा सोनभद्र में भी धीमी रफ्तार है, वहां के इंजिनियरों और एजेंसियों को अपनी रफ्तार बढ़ानी चाहिए। परियोजना की गुणवत्ता और गति पर ध्यान दिया जाए।

समीक्षा बैठक में सीतापुर, प्रयागराज के अधिशासी अभियंता को स्वतंत्रदेव सिंह ने फटकार लगाई गई। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अगर किसी भी इंजिनियर के खिलाफ बिल रोके जाने की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। पाइपलाइन का काम पूरा नहीं हुआ है, सड़कें खुदी हुई हैं। पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई कार्य समाप्त होने के बाद तुरंत सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कराएं। जिन जगहों पर एक या डेढ़ साल से काम चल रहा है, अगर वहां गड्ढ़ा मिला तो दोषियों पर कार्रवाई होगी। सड़क मरम्मत में अगर कोई भी एजेंसी हवा बाजी करेगी, तो जेल जाएगी। सड़क मरम्मत में मैन पावर कम नहीं होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story